मोहम्मद सईद
शहडोल 12 नवंबर ; अभी तक ; धनतेरस के साथ ही गुरुवार से दीपोत्सव का आगाज हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि धनतेरस पर बाजार खामोश रहेगा। लेकिन ठीक इसके उलट गुरुवार को बाजार में दिन भर भीड़ भाड़ बनी रहे। धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल व्यवसाय पूरी तरह गुलजार रहा और बाइक खरीदने का लोगों का जोश कोरोना पर भारी पड़ता नजर आया। बाइक शो रूम में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ देखी गई और लोगों ने जमकर बाइक की खरीदी की। शोरूम संचालकों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


इसी तरह मनोज टीवीएस शोरूम के संचालक मनोज गुप्ता ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा ग्राहकों के लिए कई स्कीम लागू की गई है। उन्होंने बताया कि एक हजार एक रुपए पर गाड़ी की बुकिंग की जा रही है और आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। मनोज टीवीएस के संचालक श्री गुप्ता का यह भी कहना है कि कोरोना को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ऑटोमोबाइल व्यवसाय काफी प्रभावित होगा लेकिन धनतेरस संतोषजनक माना जाएगा। हालांकि उनका यह भी कहना है कि विगत वर्ष के मुकाबले बिक्री में काफी कमी आई है।
Post your comments