मयंक भार्गव
बैतूल, 03 सितंबर ;अभी तक; स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
आर्यपुरा टिकारी बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, कारगिल चौक बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक, 54 वर्षीय पुरूष, 11 वर्षीय बालक, 15 वर्षीय बालक, 43 वर्षीय महिला एवं 42 वर्षीय महिला, सिविल लाईन मुलताई निवासी 21 वर्षीय युवक, दामजीपुरा भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक एवं 4 वर्षीय बालक, जिला जेल बैतूल का 65 वर्षीय पुरूष एवं 70 वर्षीय पुरूष, मासोद प्रभात पट्टन निवासी 63 वर्षीय महिला एवं 39 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवती एवं 18 वर्षीय युवक की कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी की गई। स्वस्थ हुये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
Post your comments