राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर, 18 नवम्बर ;अभी तक; बस्तर जिले में नोवल कोरोना वारयस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसके प्रसार की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु लगातार एहतियाति उपाय किये जा रह हैं। इसके अन्तर्गत जगदलपुर शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान बैंक आदि के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा वहां आने वाले लोगों की रेण्डम सेम्पलिंग की जा रही है ताकि इन स्थानों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम लोगों के संक्रमित होने पर उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। एहतियात के तौर पर सभी बैंकों में स्क्रीनिंग की जा चूकी है जांच में पाॅजिटिव आने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेशन किया गया है। आज 18 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अलावा शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सेन्ट्रल बैंक, संजय मार्केेट एवं स्टेट बैंक कलेक्टोरेट शाखा में आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया गया।
इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रत्येक परिवारों का सर्वे कर कोरोना वायरस के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
Post your comments