श्याम त्रिवेदी।
झाबुआ 23 सितंबर ;अभी तक; जिला जेल का एक कैदी कुख्यात डकैत मंगलवार को फरार हो गया। फरार कैदी कोरोना संक्रमित था ओर उसे अन्य कैदीयों से अलग जेल के सामने बनाए गए सरकारी हाॅस्टल के कोविड केयर सेंटर मे रखा गया था। घटना के बाद से जेल ओर पुलिस प्रशासन हरकत मे है।
लूट , डकैती , चोरी ओर राहजनी जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाला कुख्यात डकैत दीपा उर्फ दीपेश 28 पिता भूरजी मचार निवासी बेडावली मंगलवार की शाम केदीयों की कोविड केयर सेंटर से भाग निकला। जेलर राजेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए आज बताया की मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे कोविड केयर सेंटर पर पुलिस जवान ओर प्रहरी केदीयों के लिए खाना लेकर पहंुचे थे। उसी दौरान दीपा ने इन दोनो को धक्का दिया ओर वहां से भाग निकला। दीपा को पकडने के लिए उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
जेलर विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर मे कुल सात संक्रमित केदीयों के साथ दीपा भी था। दीपा विचाराधीन बंदियो मे था ओर 19 फरवरी को जेल आया था। तीन दिन पूर्व 20 सितंबर को उसकी कोरोना की रिपोर्ट पाॅजिटीव आई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जेल गार्ड सुभाश सोलंकी को तत्काल निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि केदी के फरार होने जानकारी मिलते ही बार्डर पर नाका बंदी कर दी गई है। पुलिस हर तरफ उसकी तलाष मे जुटी है।
Post your comments