मयंक शर्मा
खंडवा २५ सितम्बर ;अभी तक; कोविड केयर सेंटर में पिछले 24 घंटे में तीन लेगो ने दम तोड दिया । कोरोना के े सैंपलों की जांच में प्रतिदिन दो दर्जन लोगो के संक्रिमित रपट आने से आमजजन दहशत में है। जिले में गुरूवार देर रात तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14 सो को पार कर गया हे।
जिले में कोरोना अब जानलेवा होने के कारण सितम्बर मे रोग से मरने वाले क ेआकडे मे ंकरीब 13 का उछाल के साथ आंकडा 33 हो गया है। गुरुवार को हरीगंज निवासी 75 वर्षीय हुकुमचंद जैन की कोविड केयर सेंटर में मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया था। ट्रू नॉट मशीन में जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें हाइपर टेंशन, लकवा सहित अन्य बीमारी थी। इस मौत को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव 33 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में जहां तीन लोगो की कोराना संक्रमण से मौत हुई है वही 28 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले का पॉजिटिविटि रेट अप्रत्याशशित रूप से बढकर 5.60 फीसद है। उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 78.44 फीसद तथा सक्रिय केस 19.38 फीसद हो गए है। वहीं गुरुवार को सात मरीज स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है।
Post your comments