महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 19 सितंबर ;अभी तक; मंदसौर जिले में कोविड-19 के तहत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में बहुत बेहतरीन व्यवस्था की गई है, यदि कोई व्यक्ति किसी कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हो या उसे सर्दी-खाँसी, बुखार है तो वे सर्वप्रथम फीवर क्लीनिक पर जाकर अपनी जॉच करवाए, जॉच के परिणाम आपको 30 मिनट में रिपोर्ट पॉजीटीव/ नेगेटिव प्राप्त हो जायेगी।
जिले में 2 सरकारी संस्थानों से कोरोनावायरस का उपचार किया जा रहा है। जिसमें जीएनएमटीसी सेंटर रेवास देवड़ा रोड मंदसौर एवं दूसरा जिला अस्पताल मंदसौर में उपचार किया जा रहा है। वहीं प्राइवेट सेंटर के अंतर्गत कोरोना हेल्थ केयर सेंटर ऋतुवन होटल में उपचार किया जा रहा है।
जिले में 17 फिवर क्लीनिक की स्थापना की गई है, जहां पर आकर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के लक्षण आने पर जांच के लिए सैंपल दे सकता है। 17 फीवर क्लीनिक के अंतर्गत जिला अस्पताल मंदसौर, भावागढ़, धुंधडका, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, नाहरगढ़, कयामपुर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा, संधारा, गांधीसागर, संजीत, नारायणगढ़ एवं अमलावद मैं फीवर क्लीनिक प्रारंभ किए गए हैं।
यदि व्यक्ति पॉजीटीव आता है तो कोविड -19 की नवीन गाईडलाईन के अनुसार यदि घर पर पृथक से एक हवादार कमरा, लेटबाथ उपलब्ध है तो व्यक्ति को होम आईसोलेशन किया जावेगा मरीज को पल्स आक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्वयं व्यवस्था करनी होगी। होम आईसोलेट मरीज को दिन में दो बार अपने टेम्परेचर एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन देना होगा। चिकित्सक द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज से संपर्क किया जाएगा। मरीज को लक्षण आने पर जिला चिकित्सालय के कोविड- 19 आईसोलेशन वार्ड/ आईसीयू में या जीएनएमटीसी में शिफ्ट किया जा सकेगा। मरीज के गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रैफर किया जा सकेगा। यदि व्यक्ति जिसकी उम्र 60 से अधिक है या पुरानी गंभीर बीमारी है को कोविड संस्था (DCHC,CCC)में शिफ्ट किया जा सकेगा। कोरोना कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 7422-1075 है। यदि मरीज की तबीयत सिरीयस होने पर जिला अस्पताल में आई.सी.यू बेड उपलब्ध है तथा यदि जरूतत पडने पर मेडिकल कालेज रतलाम रैफर किया जायेगा। इसलिये जैसे ही लक्षण प्रतित होने पर तत्काल फीवर क्लिनिक मे आये और अपनी स्कीनिंग करवाये।
Post your comments