क्षेत्रीय किसानो पर जेके सीमेन्ट कंम्पनी का कहर लगातार जारी, आठ किसानो की जमीन जबरन कब्जा करने के संबंध मे दिया नोटिस

8:20 pm or February 11, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक; अमानगंज तथा सिमरिया तहसील के बीचो बीच हरदुआ कैन देवरा के पास स्थित जेके सेम कंपनी लिमिटेड का कहर किसानो के उपर अभी भी लगातार जारी है। स्थानीय किसानो की जमीनी हडपने के संबंध मे बल पूर्वक प्रशासन की मिली भगत से कब्जा किया जा रहा हैं।

                             स्थानीय किसानो ने तहसीलदार अमानगंज को ज्ञापन देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा हमारी जमीनो जिला प्रशासन के माध्यम से धारा 247 (2), (3), (5) मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 के अन्तर्गत जबरन कार्यवाही करने के संबंध मे 8 किसानो को नोटिस एस डी एम के माध्यम से जारी कराये गये हैं। जबकी उक्त किसानो की अभी तक कोई सहमति नही ली गई है और न ही किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया है तथा पूर्व से यह मामला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय मे विचाराधीन हैं। इसके पूर्व भी सैकडो किसानो की जमीनी उक्त कंपनी द्वारा हडप की जा चुकी है। उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवैधानिक कार्यवाही रोकने की मांग की है।

गौरतलब है कि उक्त कंपनी का शुभारंभ विगत माह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जा चुका है। इस दौरान उन्होने स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार देने की भी बात कही थी लेकिन एक भी स्थानीय व्यक्तियोओ को रोजगार नही मिला है। ज्ञापन देने वालो मे समाजसेवी अंकित पाठक तथा स्थानीय किसान शामिल रहें।