खंडवा २६ जनवरी ;अभी तक; 74वें गणतंत्र दिवस का मुख्य जिला स्तरीय आयोजन खंडवा के गुरू गोविंदसिंह स्टेडियम पर हुआ। कार्यक्रम में ध्वजारोहण हरसूद विधायक व प्रदेश कैबिनेट में वनमंत्री विजयशाह ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर अनूपसिंहए पुलिस अधीक्षक विवेकसिंहए एडीएम शंकरलाल सिंघाड़ेए एएसपी सीमा अलावा समेत पुलिस व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
कार्यक्रम में पेसा एक्ट जागरूकता समेत मोटे अनाज के महत्व पर आधारित सुसज्जित झांकियों की प्रस्तुति दी गई। वहीए स्कूली छात्राओं ने बाबा महाकालए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आदि को लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य व सेवाएं देने वाले पुलिसए प्रशासनिक और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। स्टेडियम परिसर में गणतंत्र दिवस की धूम रहीए मैदान खचाखच भरा हुआ था।