एस पी वर्मा
सिंगरौली १८ फरवरी ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य यू पी के सोनभद्र अंतर्गत खड़िया – शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर भारत पेट्रोलियम के टैंकर के पलटने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। टैंकर के बिखरे पेट्रोल से आगजनी आदि कोई बड़ा हादसा निर्मित होता उससे पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर सीआईएसएफ फायर विंग के समर्पित प्रयास से संभावित बड़ी आग दुर्घटना को टाल दिया गया।

