महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ सितम्बर ;अभी तक; मन्दसौर बायपास से महाराणा प्रताप चोराहे तक कि सड़क की दुर्दशा को लेकर शनिवार को कांग्रेसजनों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजहर हयात
मेव, अनिल बोराना, मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल, मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार,कांग्रेस नेता अजित कुमठ, नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष,बाबू भाई मेवाती, मल्हारगढ अध्यक्ष विजेश मालेचा, ब्लाक उपाध्यक्ष पप्पू भाई गुर्जर, जिला सेवादल अध्यक्ष अजीत सिंह सक्कतावत मुलासिया, दिनेश गुर्जर, विधानसभा आईटीसेल अध्यक्ष लोकेश धाकड़ आदि दोपहर 12,30 बजे बेशर्म के पौधे हाथ मे लेकर कृषि उपजमंडी सड़क पर पहुंचे जहां भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की उसके बाद खराब सडकके गड्डो में बेशर्म, नसर्गनड्डी के पौधे लगाए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र में मंत्री, सासंद, विधायक सभी भाजपा के है वह भी कई बार इस सड़क से निकलते है पर उन्हें गड्ढे दिखाई नही देते है,भाजपा का विकास अगर देखना है तो यह सडक काफी है, भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है,जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अजहर हयात मेव ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे इस सड़क का कार्य हुवा था आज भाजपा सरकार जो मिट्टी के ढेर पर खड़ी है वह सड़क के गड्डो में मिट्टी भरकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है जनसमस्याओं से इस सरकार का कोई सरोकार नही रह गया है।मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पिपलीया,नारायणगढ़मल्हारगढ सहित क्षेत्र के किसान, व्यापारी के साथ ही आमजन रोजमर्रा केकाम से मन्दसौर आते जाते है, ऐसे में गुराड़िया नाके से लेकर महाराणा प्रताप चोराहे तक सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होगये है इससे जहा वाहनों में नुकसान होरहा है वही शरीर को भी नुकसान होरहा है पन्द्रह दिनों में अगर इस सड़क को नही सुधारा गया तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करेगी।
Post your comments