आनंद ताम्रकार
बालाघाट ४ अगस्त ;अभी तक; कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट डॉ. मनोज पांडेय के निर्देशन में औषधि निरीक्षक श्रीमति मनीषा धुर्वे एवं उनकी टीम ने गत दिवस वारासिवनी में मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान दो मेडिकल स्टोर्स से 30 हजार रुपये की मिसब्रांडेड ड्रग्स जब्त की गइ्र है।
औषधि निरीक्षक श्रीमति मनीषा धुर्वे ने बताया कि मे. सिंको फार्मा 01 वार्ड नं0 03 पी.डब्ल्यू. डी. ऑफिस के समाने वारासिवनी एवं में कृष्णा मेडीकल एवं जनरल स्टोर्स 01, वार्ड नं0 03 वारासिवनी पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान इन दुकानों से लगभग 30 हजार रुपये की Misbranded drugs(मिसब्रांडेड ड्रग्स) का समस्त स्टॉक एवं दस्तावेजो को जब्त कर लिया गया है। इस प्रकरण में विवेचना जारी है। कार्यवाही के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन में पदस्थ लिपिक मंसूरी मुबारक भी उपस्थित थे।
Post your comments