भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा
भिंड ७ नवंबर ;अभी तक; जिले के अटेर क्षेत्र में खाद्य एवं औषधीय विभाग की टीम ने अलग – अलग स्थानों पर तीन डेयरियों पर मावा एवं एक मिष्ठान भण्डार पर बर्फी की सैंपलिंग की। कार्रवाई शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शााम पांच बजे तक की गई।
खाद्य निरीक्षक रीना बंसल, बृजेश शिरोमणि एवं राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप स दी जानकारी में बताया कि बलारपुरा में रामवीर डेयरी संचालक रामवीर सिंह नरवरिया एवं महेंन्द्र डेयरी संचालक महेन्द्र नरवरिया की डेयरी से मावा का सैंपल लिया गया है। वहीं सुरपुरा मोड़ पर भदौरिया मिष्ठान भण्डार संचालक जितेन्द्र सिंह भदौरिया से बर्फी का सैपल लिया गया है।
Post your comments