आनंद ताम्रकर
बालाघाट 6 फरवरी ;अभी तक;
मुलना स्टेडियम बालाघाट के मैदान पर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन 05 फरवरी 2023 को अरूणाचल प्रदेश की टीम ने दमन-दादर की टीम को 17-00 के अंतर से पराजित कर दिया है। इस एकतरफा मैच में अरूणाचल प्रदेश की टीम पूरे समय विपक्षी टीम पर हावी रही और 17 गोल कर दिये। जबकि दमन-दादर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। अरूणाचल प्रदेश की ओर से काय रूमी ने 05, एंजल तायांग एवं युमलाम लाली ने 03-03, तोको याजा ने 02, पपुंग बोडो ने 01, तरक याना ने 01, तादार मारमी ने 01 गोल किया।
05 फरवरी को हुए दूसरे मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने केरल की टीम को 03-01 से परास्त किया है। इस मैच में मध्यप्रदेश से पहला गोल मोनिषा सिंह ने, दूसरा गोल हर्षाली दहाड़े ने एवं तीसरा गोल वंदना यादव ने किया। केरल की ओर से पहला एवं एकमात्र गोल रेशमा पी ने किया।
06 फरवरी को बिहार-हरियाणा एवं पश्चिम बंगाल-मणिपुर का होगा मैच
