एस पी वर्मा ;
सिंगरौली २३ जनवरी ;अभी तक; अंतर्राज्यीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धीकला में आयोजित किया गया था। इस वालीवाल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी रहे। जहां सेमीफाइनल प्रतियोगिता में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी के द्वारा वालीवाल टुर्नामेंट के खिलाडिय़ो से परिचय से प्राप्त करते हुए वालीवाल को उछालकर शुभारंभ किया। इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने खिलाडिय़ो व आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल भावना से हम खेले तो अपने गांव जिला के साथ-साथ प्रदेश व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते है। इसलिए खेल जीवन में जरुरी है।
इस दौरान गुलाब सिंह सरपंच,देवपति बैस,रामसरोवर बैस,भागीरथी बैस,अजूर्न सिंह बैस,प्रदुम सिंह बैस,मनोज शाह,,केशवचंद यादव,बालकचंद शाह,विद्यासागर बैस,छत्रपति सिंह,शिवसागर सिंह,वैद्यराम बैस, फुलेभान बैस,गोपाल बैस सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी व आम जनता मौजूद रहे।
Post your comments