गणपति चौक में विशाल भंडारे में पिछले रिकॉर्ड टूटे

6:59 pm or March 3, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 3 मार्च अभीतक । श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति चौक में प्रतिवर्ष अनुसार विशाल भंडारा प्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए 35 हजार  से भी अधिक लोग नगर व आसपास के अंचलों से भंडारा महा प्रसादी का लाभ लेने के लिए गणपति चौक में एकत्र हुए।सायंकाल 4:00 बजे श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर में महाआरती की गई साथ ही यहां आकर्षक और दुर्लभ पुष्पों से मंदिर को सुसज्जित किया गया था।महाआरती के पश्चात  कन्या पूजन एवं कन्या भोज के साथ भंडारा प्रसादी का शुभारंभ हुआ 1 दिन पूर्व भट्टी पूजन भी की गई थी।भंडारा प्रसादी के दौरान गणपति चौक से लेकर अशोक टॉकीज रोड तक और उधर बड़ा चौक के आगे तक प्रसादी ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु बैठे थे। इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारगण भी बड़ी संख्या में गणपति चौक पहुंचे और सभी ने भंडारा महा प्रसादी का लाभ लिया। गणपति चौक के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सायंकाल 4:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक चले इस भंडारा प्रसादी में पूरे समर्पित भाव से सेवा कार्य किया। भंडारा प्रसादी में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संस्थापक,  अध्यक्ष सुनील बंसल एवं संरक्षक मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा ने आभार प्रकट किया है।