गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने कुण्‍डालिया चरणदास से प्रारंभ किया

6:27 pm or February 10, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 10 फरवरी ;अभी तक;  गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 10 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे कुण्‍डालिया चरणदास से गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। कुण्‍डालिया चरणदास के पश्चात यात्रा पिपल्‍या मिठ्ठेशाह, बरखेड़ा लोया, बंजारी, बाउड़ीखेड़ा, बोरखेड़ी एवं आक्‍या कुंवर पदा तक पहुंची। ग्राम आक्‍या कुंवर पदा में यात्रा का समापन हुआ।
                           विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम कुण्डालिया चरणदास में 37.95 लाख की लागत से हर घर नल हर घर जल योजना का लोकार्पण किया, साथ ही 2 लाख की लागत से वार्ड न. 8 से ग्राम जोड़मी तक बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन व विधायक निधि द्वारा ग्राम जोड़मी में 6 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्राम पिपलिया मिठ्ठेशाह में जल निगम द्वारा पेयजल योजना का भूमिपूजन किया जिससे ग्राम रूपरा व पिपलिया मिठ्ठेशाह में पेयजल समस्या हल होंगी। ग्राम में लाड़ली लक्ष्मी योजना लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिसोदिया, श्री मुकेश काला, जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।