महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 फरवरी ;अभी तक; गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे परासली डेम से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। परासली डेम के पश्चात यात्रा आंकली शिवदास, सगोरिया, चांदखेड़ी, गुराडिया माता, हनुमंतिया, तरावली, नलखेड़ा, खजुरीपंथ एवं विशन्या तक पहुंची। ग्राम विशन्या में यात्रा का समापन हुआ।
