गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने परासली डेम से प्रारंभ किया

7:18 pm or February 12, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 फरवरी ;अभी तक;  गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे परासली डेम से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। परासली डेम के पश्चात यात्रा आंकली शिवदास, सगोरिया, चांदखेड़ी, गुराडिया माता, हनुमंतिया, तरावली, नलखेड़ा, खजुरीपंथ एवं विशन्‍या तक पहुंची। ग्राम विशन्‍या में यात्रा का समापन हुआ।
                                   ग्राम परासली में ग्रामीणजनों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनों की जानकारी दी और लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर 1.50 लाख रुपये शासकीय विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत की। ग्राम आकली शिवदास में विकास यात्रा के दौरान 50 हजार की लागत से देवनारायण मंदिर के समीप चबूतरा निर्माण का भूमिपुजन किया। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर ग्राम आकली शिवदास में शान्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतू 1 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत किये। साथ ही लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र व पात्र व्यक्तियों को पेंशन के प्रमाण पत्र वितरित किये कर उपस्थित जन को सम्बोधित किया। ग्राम सगोरिया में शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी व लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र, पात्र व्यक्तियों को खाध्यान प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर ग्राम सगोरिया में रामदेव जी के मंदिर पर टिन शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपये व सार्वजानिक स्थान पर चबूतरा निर्माण हेतू 50 हजार रुपये विधायक निधि से स्वीकृत की। ग्राम ढाबला गुर्जर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास में गृह प्रवेश करवाया और ग्रामीणजनों की मांग पर 3 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।