प्रहलाद कछवाहा
मंडला ०२ फरवरी ;अभी तक; हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं डाइयग्नॉस्टिक सेंटर मंडला में एक गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। यहां उपचार के लिए आई एक महिला मरीज़ 4 महीने के गर्भ से भी थी, और उसके पेट में एक ट्यूमर भी पनप रहा था। इस ट्यूमर से यह महिला अनजान थी। महिला को ऐसा आभास था कि कि शायद गर्भवती होने के कारण उसके पेट का आकार बढ़ रहा है, लेकिन जब पेट का आकार काफ़ी बढ़ गया तो उक्त महिला ने एक स्थानीय चिकित्सक के पास परामर्श लेने पहुंची। जहां जांच परीक्षण के बाद महिला को जबलपुर जाने की सलाह दी गई।
बता दे कि महिला ने इसके बाद एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा आर्या से सलाह ली एवं डॉ आर्या ने पूरे केस को अच्छी तरह से समझते हुए उक्त मरीज़ का ऑपरेशन मंडला में ही करने का निर्णय लिया। मरीज़ के परिजनों को सभी तरह के ख़तरों के बारे में बता कर एवं उनकी सहमति के बाद उक्त मरीज़ का ऑपरेशन मंडला स्थित हेल्थ केयर अस्पताल में किया गया। महिला के ट्यूमर का ऑपरेशन के बाद मरीज़ के पेट से लगभग 20 किलो का ओवेरीयन ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया। ट्यूमर निकलने के बाद अभी मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ्य है। हेल्थ केयर के चिकित्सक ने बताया कि अभी तक का यह सबसे अधिक वजन का ट्यूमर है, जो मंडला में महिला मरीज के पेट से सफलता पूर्वक निकाला गया है।