गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस का कुछ स्‍टेशनों पर आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन 

10:34 pm or May 24, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ मई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे  रतलाम मंडल के इंदौर से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस का ट्रेन परिचालन को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए 31 मई, 2023 से रतलाम मंडल के स्‍टेशनों पर आगमन/प्रस्‍थान समय में बदलाव किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस, 31 मई, 2023 से 17.20 के स्‍थान पर 17.10 बजे चलकर देवास(17.36/17.38), उज्‍जैन(18.25/18.30) एवं नागदा (19.40/19.55) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।
उपरोक्‍त स्‍टेशनों पर आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन के अतिरिक्‍त अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है।