महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का रतलाम स्टेशन पर प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर स्टेशन से 08 जून, 2022 से चलने वाली रतलाम स्टेशन पर 06.20 बजे आएगी एवं 06.30 बजे प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का रतलाम के अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है साथ ही साथ इसके कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।