महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ मार्च ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर जंक्शन से उदयपुर सिटी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर उदयपुर सिटी इंदौर एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के लिए असारवा स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर असारवा इंदौर एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 19329 इंदौर असारवा एक्सप्रेस 04 मार्च, 2023 से इंदौर से 17.40 बजे चलकर अगले दिन 04.15 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी तथा उदयपुर सिटी से 05.00 बजे चलकर 10.55 बजे असारवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19330 आसरवा इंदौर एक्सप्रेस 04 मार्च, 2023 से आसरवा से 14.15 बजे चलकर 20.05 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी तथा उदयपुर सिटी से 20.35 बजे चलकर 07.00 बजे इंदौर पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर आसरवा इंदौर एक्सप्रेस का इंदौर से उदयपुर सिटी तक आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उदयपुर सिटी से आसरवा के मध्य इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उमरा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, रिखवदेव रोड, डूँगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोला दहेगाम, नरोडा एवं सरदारग्राम स्टेशनों परठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।