महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ जुलाई ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब ने ग्लोबस पब्लिक स्कूल में निदा महिला मण्डल एवं अनीता पारीक के सहयोग से 35 नन्हें विद्यार्थियों को स्कूल बैग व लंच बॉक्स वितरित किये।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें अज्ञानता और गरीबी से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है। आज हम जो अपने बच्चों को दे सकते है इनमे सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है- शिक्षा। एक शिक्षित व्यक्ति का सभी जगह सम्मान होता है इसलिए शिक्षा आज के जीवन में अति महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर बच्चों को खुशी प्रदान करने पर क्लब सदस्य आरती पारिख और निदा महिला मंडल संस्था की सराहना की गई। कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष सदफ रहमान, पूर्व अध्यक्ष रीना पोरवाल, सुरक्षा चौधरी, अनीता तलेरा, दीप्ति जैन, शिक्षा मंत्री श्रद्धा जैन आदि सदस्य उपस्थित थे । आभार सचिव मेघा पोरवाल ने माना।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें अज्ञानता और गरीबी से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है। आज हम जो अपने बच्चों को दे सकते है इनमे सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है- शिक्षा। एक शिक्षित व्यक्ति का सभी जगह सम्मान होता है इसलिए शिक्षा आज के जीवन में अति महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर बच्चों को खुशी प्रदान करने पर क्लब सदस्य आरती पारिख और निदा महिला मंडल संस्था की सराहना की गई। कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष सदफ रहमान, पूर्व अध्यक्ष रीना पोरवाल, सुरक्षा चौधरी, अनीता तलेरा, दीप्ति जैन, शिक्षा मंत्री श्रद्धा जैन आदि सदस्य उपस्थित थे । आभार सचिव मेघा पोरवाल ने माना।