प्रदीप सेठिया
बड़वाह ,18 मार्च अभीतक
बड़वाह खरगोन जिले के बड़वाह मैं आज शनिवार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रैली व प्रदर्शन में बड़वाह सनावद ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य ₹3000 प्रति क्विंटल देने बढ़ती हुई गैस टंकी मूल्य व अन्य महंगाई कम करने बेरोजगारी सहित अनेक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल ब्लॉक कांग्रेस बड़वाह अध्यक्ष निलेश रोकडिया नगर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा सनावद अध्यक्ष आफताब हि लाल ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने उज्जैन एवं ओमकारेश्वर महाकाल मंदिर परिसर के विकास हेतु 450 करोड़ तथा राम वन गमन पथ के लिए बजट जारी कर प्रदेश भर में गौशालाओं का निर्माण किया
ओलावृष्टि बरसात से नुकसानी का मुआवजा दिया जाए
बड़वाह प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल ने हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया कि 17 मार्च को बड़वाह सबडिवीजन के ओखला काट कूट क्षेत्र तथा सीमा व समीपवर्ती इंदौर व धार जिले में कई गांव में नींबू के आकार की ओलावृष्टि हुई वह तेज बरसात से नदी नालों में पानी आ गया खेतों में रखी फसल से किसानों का नुकसान हुआ है पटेल ने शासन से किसानों को मुआवजा व राहत राशि देने की मांग की है