महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ अगस्त ;अभी तक; सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में साहित्यिक गतिविधियों के अंतर्गत गोस्वामी तुलसीदास जी की रचनाओं पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के हिंदी के विभाग अध्यक्ष श्री जे .एल .आर्य ने कहा कि धर्म का पठन करने से जितना लाभ नहीं होता उतना उसका चिंतन करने से होता है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री आर. एम. शुक्ला शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उज्जैन संभाग संयोजक ने कहा कि रामचरितमानस एक सरल और सहज धार्मिक ग्रंथ है। जिसका पठन करने से हमें आनंद की अनुभूति होती है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. उमा वाजपेयी, सेवानिवृत्त हिंदी विभाग शास. कन्या महाविद्यालय उज्जैन ने कहा की लोकमानस में हम अपनी बात को जितना अपनी भाषा में समझा सकते हैं उतना अन्य भाषा में नहीं सरल भाषा के कारण ही गोस्वामी तुलसीदास जी लोकनायक कहलाये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।