अरुण त्रिपाठी
रतलाम ,30 नवंबर ;अभी तक; मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी मसा के सुशिष्य धर्मदास गणनायक श्रमण संघीय प्रवर्तकश्री प्रकाश मुनिजी मसा निर्भय का 62 वां जन्मदिवस तप त्याग एवं जीव दया के प्रकल्पों के साथ मनाया गया । रतलाम में जन्मे प्रवर्तकश्री इंदौर में अपना सफल चातुर्मास पूर्ण कर विभिन्न नगरो में विचरण करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर की तरफ विहाररत है । चातुर्मास से पूर्व रतलाम नगर में प्रवर्तकश्री की निश्रा में ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इंदौर विहार किया था|

सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल के सौम्य चत्तर ने बताया कि इस अवसर पर जरूरत मंद भाइयो ओर बहनो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण कर मानव सेवा की गई | गुरुदेव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भविष्य में भी ऐसे कार्यो को सतत चलाने का संकल्प लिया गया ।