आशुतोष पुरोहित
खरगोन 26 मई ;अभी तक; – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की चिरिया वन रेंज के नान कोड़ी और चैनपुर गांव के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट पीट कर मार डाला। दरहसल एक ग्रामीण पर तेंदुए के हंमला करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर लाठी और डंडो से हंमला कर मार डाला।


Post your comments