ग्राम पंचायत मुडवारी में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में व्याप्क भ्रष्टाचार

8:40 pm or March 19, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना 19 मार्च अभीतक /पवई जनपद पंचायत अंतर्गत मुड़वारी ग्राम में पीएम आवास निर्माण में सरपंच अरविंद दहायत, सचिव विनोद पाठक एवं रोजगार सहायक आशीष खरे की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बन रहे पीएम आवास निर्माण नियमों को ताक पर रख कर अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास दिये जाते है तथा पात्र हितग्राही परेशान रहतें है तथा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा अवैध रूप से वसूली की जाती है। हितग्राहियों द्वारा बताया गया की कहीं पीएम आवास की कुर्सी तो कहीं दूसरी दीवाल दर्शाकर, कई बने बनाए मकानों को पीएम आवास निर्माण दर्शाकर हितग्रहियों से मिलीभगत कर राशि का बंदरबांट कर लिया गया। कई पीएम आवास पूरे भी नहीं बने और बिना छत ढले चीप रखकर राशि निकाल ली गई।

जबकि जिन हितग्रहियों ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को पैसे नहीं दिए उनके पीएम आवास निर्माण आज आधे अधूरे पड़े हुए हैं, जिनके घर में टैक्टर चार पहिया वाहन हैं उनको भी पैसा लेकर पीएम आवास का लाभ दिया गया। इस बात को लेकर जब ग्राम के लोग इनके पास अपनी फरियाद लेकर जाते हैं तो यह ग्राम पंचायत स्तर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी कुछ न कुछ बहाना बनाकर बात टाल देते हैं कई लोगों ने पीएम आवास के बारे में 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *