महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ अप्रैल ;अभी तक; प्राकृतिक कारणो से खराब हुई फसल के उखडवाने के आवेदन के बावजुद सीतामउ विकासखंड के ग्राम रावटा में नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम फसल नही उखाडने एवं उसके बदले वसुली की शिकायत मिलने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील कांग्रेसजनो के साथ नारकोटिक्स कार्यालय पहुंच अधिकारियो को चेतावनी दी।
इस दौरान तृतीय खंड अधिकारी श्री एसके सिंह के कार्यालय में उपस्थित नही होने पर उनके मोबाईल पर श्री पाटील ने ग्राम रावटा में अवैध वसुली को गंभीर बताते हुये भ्रष्टाचार बंद नही होने पर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी। इस दौरान नारकोटिक्स कमीशन श्री वीकेसिंह को भी उन्होनें मामलो से अवगत कराते हुये ग्राम रावटा में अफीम उखडवाने वाले आवेदको की समस्याओं का समाधान जल्द करने का आग्रह किया।
Post your comments