महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक; लक्ष्मीलालजी सूरजबाई मारू परमार्थिक ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के तत्वाधान में 30 नवम्बर, बुधवार को ग्राम सेलारपूरा में ठंड के बचाव हेतु ऊनी कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति संरक्षक अशोक मारू ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जरूरतमंद की मदद के लिये अपने हाथ आगे बढ़ाये। समिति द्वारा गांव के सरपंच कालुलाल द्वारा दिये गये जरूरतमंद भाई-बहनों कम्बल प्रदान किये गये है। सेवाकार्याें का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर समिति के सरक्षक अशोक मारू, कांफ्रेंस ज्ञान प्रकाश योजना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि मारू, जिलाध्यक्ष रामू नलवाया, ऋषभ मारू, पवन मारु, चंदा मारू, प्रणय मारू, सुनीता कुमावत, टीडी पारीख, सरपंच कालूलाल एवं सचिव राजेश कुमावत उपस्थित थे। संचालन शशि मारू ने किया एवं आभार रामू नलवाया ने माना। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू, महामंत्री सौरभ बोथरा वी, कोषाध्यक्ष अशोक भटेवरा ने इस सुक्रत कार्य हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी।