महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 नवम्बर ;अभी तक; आम नागरिकों को सूचित व अनुरोध किया जाता है कि पुरानी ज़िला पंचायत में संचालित राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों की गरीब महिलाओं द्वारा गाय के गोबर व गौमूत्र के अर्क से दीये निर्मित किये जा रहे है।
गाय के गोबर एवं गोमूत्र अर्क से निर्मित दियो से घर का वातावरण शुद्ध होने के साथ साथ हानिकारक विकरणों से बचाव होता है। साथ ही गोबर से निर्मित होने से दीपक के रूप में उपयोग होने के पश्चात गमलो में खाद के रूप में उपयोग किये जा सकते है। इसके अतिरिक्त ये दिए हल्के होने से गिरने पर टूट फुट नही होती है। दिये मिलने का स्थान कार्यालय ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण परिसर (पुराना ज़िला पंचायत) पोस्ट आफिस के सामने, मंदसौर से प्राप्त कर सकते है।
Post your comments