महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ फरवरी ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल. एन. शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी आर नलवाया के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड अप्लाइड एसोसिएशन ( IUPAC) एवं एसोसिएशनऑफ केमिस्ट्री टीचर्स मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल वुमन ब्रेकफास्ट 2023, दिनाँक 14 फरवरी 2023 को नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस वर्ष GWB कार्यक्रम की थीम “ब्रेकिंग बैरियर्स इन साइंस” थी| डॉ. राजेंद्र सिन्ह जडेजा, एसोसिएट प्रोफेसर,रसायनशास्त्र विभाग, महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी बडौदा, गुजरात और डॉ अंशुल सिंह ने “द इंपरेटिव नीड एमपावर वूमेन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी”पर अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया| जिसमें उन्होंने महिला नोबेल पुरस्कार विजेता, ग्लास सीलिंग, महिला, वैज्ञानिकों एवं 30 से अधिक महिला शोध छात्रवृत्तिओं जैसे डीएसटी वुमन साइंटिस्ट फैलोशिप ,अभिलाषा, स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड, सीबीएसई उड़ान, क्लिनिक प्लस आदि | इंडो यूएस फैलोशिप,वूमेन साइंटिस्ट स्कीम के बारे में बताया| साथ ही भारत में विद्यमान महिला विश्वविद्यालयो के बारे में जानकारी दी गई।
भारत सरकार द्वारा महिलाओं हेतु चलाई गई विशेष योजनाओं जैसे किरण, विज्ञान ज्योति, डब्ल्यू ई एस टी (वुमन इन इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
छात्र-छात्राओं एवं प्रो.राजेश भावसार द्वारा उक्त विषय पर वक्ताओं से प्रश्न पूछे गए।
वेबीनार कोऑर्डिनेटर रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.खुशबू मंडावरा एवं राष्ट्रीय वेबिनार का सफल संचालन डॉ शीतल श्रीमाल ने किया एवं आभार प्रो.सायमा परवीन ने व्यक्त किया|
आयोजक समिति में डॉ.नीतू पटेल, डॉ.अभय पटेल ,प्रो. शिवानी जाट, प्रो. राजेश भावसार, प्रो.मनीष तिवारी , सुश्री रक्षा टोंगिया ,श्रीमती शीला जैन एवं श्री दिनेश पवार उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार से डॉ एस. पी. पंवार, डॉ. प्रेरणा मित्रा, प्रो.उष्मिता निगम, डॉ. कविता बुंदेला, डॉ.निशा शर्मा, प्रो.गौरव पाटीदार , डॉ गोरा मुवेल एवम् बड़ी संख्या में पीजी एवं यूजी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|