महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक; प्रातः कालीन आरती महिला मंडल द्वारा आजाद चौक घण्टाघर पर श्री राधाकृष्ण ग्रुप का दुप्पटा ओढ़ाकर,शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
आरती मंडल की श्रीमती मधु नारानीय ने कहा कि श्री राधाकृष्ण ग्रुप सामाजिक एवम धार्मिक आयोजनों में सदैव सक्रिय रहता है व वर्ष भर नित नए आयोजन करता रहता है और ग्रुप द्वारा आजाद चौक घण्टाघर पर वर्षो पुरानी परम्परा को पिछले दो वर्षों से जीवित रखने के लिए श्री राधाकृष्ण ग्रुप धन्यवाद का पात्र है ग्रुप के अध्यक्ष श्री विश्वमोहन अग्रवाल,सचिव रवि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष घनश्याम खत्री,सदस्य गोपाल पसारी, हार्दिक हड़पावत, यश मंगल,अक्षत जैन,चेतन्य मंडोवरा,आकाश अग्रवाल,विष्णु ,पराग अग्रवाल,बंशी राठौर,शंकर इंदौर,पार्थ अग्रवाल का सम्मान किया गया मंडल की श्रीमती आशा देवी अग्रवाल,सुनीता बसेर,चित्रा सैनी, कैलाशी भारती ,उषा चौधरी,राखी मंडोवरा,सर्वेश्वर चौधरी,प्रवीण सैनी,मनोहर नारानीय,अजय बसेर आदि ने स्वागत किया
Post your comments