चंबल नदी में रविवार को तीन और शव एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने खोज निकाले

8:53 pm or March 19, 2023

देवेश शर्मा

मुरैना 19 मार्च अभीतक  । अभितक।मुरैना जिले के टेंटरा थाना के समीप राधेन रायड़ी के पास शिवपुरी जिले के 17 लोग करोली दर्शन के लिये पैदल चंबल नदी शनिवार को पार कर रहे थे। अचानक एक-दूसरे के हाथ छूटने से 17 लोगों में से 7 लोग चंबल नदी में डूबे गये । 10 लोग सुरक्षित बाहर निकले । 7 लोगों में से दो व्यक्तियों की डेडबॉडी मिली तथा 5 लोग लापता थे। सूचना मिलते ही तत्काल मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर एवं राजस्थान के करोली जिले के अधिकारियों ने पहुंचकर वस्तुस्थिति को काबू में लिया। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीओ सबलगढ, एसडीएम व तहसीलदार अभी भी घटना स्थल पर देर रात वह सुबह अभी तक रेस्क्यू करा रहें है।
शनिवार को विशेष रेस्क्यू के बाद सायं 7 बजे तक तीन डैडबॉडी निकाल ली गयी है, जिनमें अलोपा पत्नि देवकीनन्दन कुशवाह, रश्मी पत्नि सुनील कुशवाह और रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह की बॉडी को बाहर निकाल  ली है, उन्हें पोस्टमार्डम के लिये टेंटरा प्राथमिक अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि लवकुश पुत्र थान सिंह कुशवाह 12 वर्ष और बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह अभी भी लापता है। रेशक्यू कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम 80 अधिकारी , कर्मचारी अलग अलग 8 बोड के सहारे रेशक्यू कार्य चला रहे हैं । इस दोरान ग्रामीण लोगों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।