चम्बल में श्रद्धालु डूबे,तीन शव निकाले

6:30 pm or March 18, 2023

देवेश शर्मा

मुरैना , 18 मार्च अबतक

थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि सुबह करीब सात बजे हुए हादसे के करीब आधे घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। दोपहर दो बजे तक दो पुरुष व एक महिला का शव निकाला जा चुका है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। मृतकों की पहचान देवकीनंदन (50) और महिला कल्लो के तौर पर हुई है। वहीं, रुक्मणी (24) पत्नी दीपक, लवकुश (12) पुत्र थानसिंह, ब्रजमोहन ( 17 ) पुत्र पप्पू, अलोपाबाई (45) पत्नी देवकीनंदन और रश्मि (19) पत्नी सुनील लापता हैं। दोपहर करीब चार बजे मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना, एएसपी रायसिंह नरवरिया, सबलगढ़ एसडीएम मेघा तिवारी, एसडीओपी गुरुबचन सिंह  मौके पर पहुंचे हैं।हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद राजस्थान के अफसरभी  मौके पर पहुंचे। वे अपने साथ एक रेस्क्यू बोट लेकर आए थे। मप्र का रेस्क्यू दल दोपहर करीब दो बजे नदी क्षेत्र में पहुंचा।