चार्टर प्लेन क्रेश में एक पायलट समेत 2 की मौत

6:25 pm or March 18, 2023

आनंद ताम्रकार।

बालाघाट 18 मार्च अभीतक

बालाघाट जिले के किरनापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चार्टर प्लेन क्रेश हो गया है हादसे में एक पायलट समेत 2 की मौत हो गई पत्थरों के बीच एक जला हुआ शव भी दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। यह हादसा किरनापुर के समीप भक्कू टोला के जंगल में हुआ है जो जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है।
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने अवगत कराया की इस ट्रेनी प्लेन में 1 पायलट था उसके साथ 1 महिला प्रशिक्षु पायल भी थी 1 व्यक्ति का शव जलता हुआ दिखा रहा है। दुसरे शव की तलाश जारी है। यह चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का टेªनी प्लेन था। जो बालाघाट जिले की सीमा में आकर गिरा है प्लेन कैसे क्रैश हुआ इसके बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बिरसी हवाई पट्टी के कन्टोलर कमलेश मेश्राम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की मृतकों में लेडी पायलट रुख शंका एवं इंस्ट्रक्टर मोहित है जो प्रशिक्षण उडन पर थे। घटना स्थल किरनापुर के कोसमारा पंचायत के अंतर्गत ग्राम भक्कू टोला है जो पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र मे स्थित है।