प्रेम वर्मा
राजगढ़ 16 सितंबर :अभी तक : जिले की बोड़ा थाना पुलिस ने कल शाम हुलखेड़ी गाँव के दुर्गाप्रसाद के खेत पर छापा मारकर अवैध रूप से ताश पत्ती का जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6970 रुपये सहित दो चार पहिया वाहन जप्त किए है। पुलिस के द्वारा जुआ के अड्डे पर छापा मारने के दौरान गाँव के लोगों ने आरोपियों को छुड़ाने का भी प्रयास किया था। जिसमे एक आरोपी फरार हो गया।
बोड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर ने आज बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर बोड़ा पुलिस ने हुलखेड़ी गाँव के दुर्गाप्रसाद सांसी के खेत पर छापा मार् कार अवैध रूप से ताश पत्ती का जुआ खेल रहे भगवान सिंह देशवाली निवासी मानपुरा,सत्यम गर्ग निवासी कोटरा,अनिल मीणा निवासी मानपुरा,गोविंद शर्मा निवासी भदभदा रोड,भोपाल से 6970 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया है साथ ही दो चार पहिया वाहन भी जप्त किए है। एक आरोपी दुर्गा प्रसाद सांसी फरार हो गया ।
Post your comments