महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ अगस्त ;अभी तक; तलेरा विहार स्थित चित पूष्प आराधना भवन में कल प्रभु नेमीनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। साध्वी श्री मुक्ति निलया श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा एवं निश्रा में प्रभु नेमीनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
जैन धर्म के 22वें तीर्थकर भगवान नेमीनाथजी का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाने के लिये कल बीसा पोरवाल सामज के धर्मालुजन बड़ी संख्या में एकत्रित हुये और उन्होंने प्रभु नेमीनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया। जनकल्याणक महोत्सव की शुरूआत सुभाष रिछावरा के खुशबु विहार स्थित निवास से हुई यहां से विशाल चल समारोह निकला। ढोल बेंडबाजे के साथ चल समारोह तलेरा विहार स्थित चित पुष्प आराधना भवन में पहुंचा। यहां स्नात्र पूजन का आयोजन हुआ तथा प्रभु नेमीनाथजी की माता शिवादेवी के स्वप्न में आये 14 रूपनाजी का प्रदर्शन किया गया। इसी समय प्रभु नेमीनाथजी के जीवन पर संक्षिप्त नाटिका का भी मंचन हुआ। जिसमें सुभाष रिछावरा ने समुद्रविजय एवं उनकी धर्मपत्नी ने माता शिवा की भूमिका निभायी।
तलेरा विहार स्थित चित पूष्प आराधना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अरूण भाई आचलिया ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस महोत्सव में संगीतकार ने प्रभु नेमीनाथजी की महिमा बताने वाले कई गीत श्रावक श्राविकाओं को श्रवण कराये। इस कार्यक्रम में पोरवाल ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक, सचिव विनोद पोरवाल, उपाध्यक्ष कांतिलाल हवेलीवाला, बाबूलाल जैन चोमेहलावाला, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, समरथमल गांगड़ी, संजय चौमेहलावाला, महेश वरमण्डलवाला, पूर्व न पा सभापति योगेश पटेल, रमेश मच्छीरक्षक, सुरेश हवेलीवाला, नवीन नंदावतावाला, ट्रस्ट मण्डल (उपसमिति) की चातुर्मास समिति के दिलीप जैन वरमण्डलवाला, संजय पोरवाल डीएन, प्रदीप अफजलपुरवाला, कुशवाहकांत पोरवाल, दिलीप अफजलपुरवाला, विपिन चौमेहलावाला भी उपस्थित थे।
Post your comments