प्रेम वर्मा
राजगढ़ 2 सितम्बर :अभी तक: नरसिहंगढ थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एस. नागर के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुये 1 सितम्बर 20 को थाना नरसिहंगढ के दो वाहन चैकिंग पाईण्ट सागपुर जोड एंव कन्तोडा जोड पर चैकिंग पाईण्ट लगे हुए थे। वाहन चेंकिग के दौरान सागपुर जोड पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा कर मोटर सायकल छोडकर भागने लगा जिसे वाहन चेकिंग मे लगे स्टाफ द्वारा पकडा। संदेही द्वारा अपना नाम दीपक पाल (19 ) निवासी ग्राम वरनावद मोहन वडोदिया (शाजापुर) का होना बताया जिससे मोटरसाइकिल के कागजात पुछने पर नही होना बताया।पूछताछ की तो उक्त मोटरसाइकिल मारूती नंदन मन्दिर नरसिहंगढ से करीब 8 दिन पहले चोरी करना बताया, पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त मोटरसाइकिल थाना नरसिहंगढ के अपराध धारा 379 भादवि की होना पाई गई, मोटरसाइकिल कीमती 40000 को जप्त की गई ।
इसी क्रम मे 1 सितम्बर 2020 को कन्तोडा जोड वाहन चैकिंग पाईन्ट पर भी एक संदिग्ध वाहन को चेकिंग मे लगे स्टाफ द्वारा रोक कर जिसने अपना नाम चन्दन भिलाला ( 20 ) निवासी लकडिया मकसूदनगढ ( गुना) का होना बताया। मोटरसाइकिल को चोरी की होना बताया । आरोपी चन्दन को अभिरक्षा मे लेकर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फो., 379 भादवि का तैयार किया जाकर आरोपी से अन्य मोटरसाइकिल के सबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी चन्दन ने बताया कि उसने 5 ओर अन्य मोटरसाइकिलों को चोरी कर बैचने के लिये कन्तोडा के जंगल की झाडियो में छुपाकर रखा है। आरोपी के द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो अन्दर जंगल में 5 ओर अन्य मोटरसाइकिलें को बरामद किया। दोनो आरोपियों से 7 मोटरसाइकिल कीमती करीब दो लाख पचास हजार रूपयों का माल पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी दीपक पाल व चन्दन भिलाला को न्यायालय नरसिहंगढ के समक्ष पेश किया गया। 6 मोटरसाइकिल की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सबंधितों को सूचित किया गया।
Post your comments