भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा
भिंड २९ अगस्त ;अभी तक; नेशनल हाईवे 92 भिण्ड मुख्यालय से 20 किमी दूर चंबल पुल के उस पार यूपी सीमा में गिट्टी एवं रेत के ट्रक, डंपर तथा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की चेकिंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली का खामियाजा आम जनता को घंटों जाम में फंसकर चुकाना पड रहा है। जाम में कोई अधिकारी या नेता वर्ग का परिवार नहीं, बल्कि किसान, मजदूर तथा व्यवसायी वर्ग के लोग आए दिन फंस जाते हैं। प्रशासनिक स्तर पर जाम से छुटकारा दिलाए जाने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
शुक्रवार की अल सुबह पांच बजे से जाम लग गया। स्थिति ये रही कि फूप कस्बे से लेकर उदी मोड इटावा (उ.प्र.) तक 18 किमी लंबा जाम हो गया। जाम में जहां तीन यात्री बस फंसी हुई थीं, जबकि अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर जा रहे एक दर्जन से अधिक वाहन भी फंसे नजर आए। इतना ही नहीं अन्य प्रकार के यात्री वाहन भी 11 घंटे तक जाम में फंसे रहे। सुबह पांच बजे से लगा शाम 4 बजे खुल पाया।
ऐसे मिल सकती है निजात यदि प्रशासन पहल करे
भिण्ड एसपी मनोज कुमार सिंह उ.प्र. के इटावा एसएसपी से चर्चा कर चेकिंग का समय रात 12 बजे से अल सुबह 03 बजे तक निर्धारित करा सकते हैं। क्योंकि रात के समय सिर्फ मालवाहक वाहन सर्वाधिक आवागमन करते हैं। लिहाजा आमजन को इस दौरान लगने वाले जाम से बडे स्तर पर परेशानी महसूस नहीं होगी। फिलहाल उदी मोड इटावा उ.प्र. तथा चंबल तट पर यूपी की सीमा में रात 11 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक चेकिंग की जाती है। ऐसे में 15 से 20 किमी हो जाने वाले जाम को खुलने में चार से छह घंटे लग जाते हैं।
Post your comments