सुनील वर्मा
शाजापुर ३ सितम्बर ;अभी तक; जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपीगण
1-पंकज पिता हेमेन्द्र कंजर उम्र 29 वर्ष निवासी कंजर डेरा मखावद
2-संदीप पिता जीतमल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी शिवपुरा का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 01/09/2020 को उप निरीक्षक आर एस परमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, दिनांक 21/08/2020 को जो पल्सर मोटर सायकल लावारिस हालत में पुलिस ने जप्त की थी। वह मोटर सायकल पंकज चुराकर लाया था। सूचना पर विश्वास कर वह हमराह फोर्स के साथ आरोपी पंकज के घर गये, वहां आरोपी पंकज मिला । आरोपी पंकज ने विवेचना के दौरान पुलिस को बताया कि, उसने मोटर सायकल दिनांक 15/04/2020 को दिन के करीब 1 बजे बस स्टेण्ड शुजालपुर से चोरी की थी और उसके चैचिस व इंजन नंबर पत्ती से घिसकर मोटर सायकल आरोपी संदीप को 15000 रूपये में बेच दी थी। थाना शुजालपुर मंडी पर आरोपीगण के विरुद्ध असल अपराध कायम किया गया।आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 02/09/2020 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
Post your comments