मयंक भार्गव
बैतूल ५ नवंबर ;अभी तक; पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर्स के संचालक को मय चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के व्दारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती श्रृध्दा जोशी एवं एसडीओपी बैतूल ए.आर.चौधरी के मार्गदर्शन में 05 नवम्बर को थाना प्रभारी कोतवाली संतोष पन्द्रे के नेतृत्व में अरोपी एक साल से फरार चोरी का मामल खरीदने वाले आरोपी पवन सोनी पिता नारायण सोनी(38) निवासी कुंदन ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई संतोष पंदे्र ने बताया कि पवन सोनी पर पुलिस ने कोतवाली में अप.क्र. 407/19 धारा 456,380 भादवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट इजाफा धारा 411 भादवि के प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने पवन सोनी के पास से चोरी का मशरूका एक सोने का मंगलसूत्र एवं दो सोने की अंगूठी कीमती करीबन 62000 रूपये जप्त किया है। श्री पंद्रे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा 1000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। ज्ञात हो कि प्रकरण में पूर्व में दीपेन्र्व पिता संतोष हारोड़े नि. हमलापुर गंज बैतूल, रोशन उर्फ रोशू पिता दीपक नागावत नि. कालापाठा विवेकानंद वार्ड बैतूल तथा रामेश्वर उर्फ दादा पिता रामराव धुर्वे नि. संजय कालोनी बैतूल गिरफ्तार हो चुके है। जिनके द्वारा उक्त जप्तशुदा मशरूका चोरी कर उक्त आरोपी पवन सोनी को बेचना बताया गया था।
उपरोक्त कार्यवाही मेे निरीक्षक संतोष पंद्रे, उनि. मेघा उदेनिया, प्रआर. शाहजी नाईकनवरे, प्रआर. बसंत ढ़ोलेकर, आर.159 नरेंद्र धुर्वे, आर. 43 गुलाब मरकाम, आर. 526 अंकित मीना, आर. 244 मुकेश उइके, आर. राजेन्र्न धाड़से सायबर सेल बैतूल की भूमिका रही।
Post your comments