सुनील वर्मा
शाजापुर ३१ अगस्त ;अभी तक; जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी संतोष पिता पदमसिंह मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी कमलापुर खेडा थाना हाट पिपलीया हाल मुकाम किशोनी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 30/08/2020 फरियादी प्रेमनारायण उसकी पत्नी और उसके बच्चे खाना खाकर मकान का दरवाजा लगाकर सोगये थे। रात करीब 11:30 बजे पिछे का दरवाजा खुलने की आवाज आई तो फरियादी पिछे के कमरे में देखने गया, एक व्यक्ति उसे देखकर भागा । उसने चिल्लाचोट की तो पत्नी बच्चा और मोहल्ले के लोग आ गये। सभी ने मकान के पिछे वाली गली में भागने वाले व्यक्ति को पकड लिया। वह व्यक्ति भॅवरलाल राजपूत का हली संतोष पिता पदमसिंह मालवीय निवासी कमलापुर हाल किशोनी का निकला। फरियादी की नींद नही खुलती तो आरोपी उसके यहां से चोरी करके ले जाता। फरियादी , आरोपी संतोष को लेकर थाना शुजालपुर सिटी आया और घटना की रिपोर्ट लिखाई । आरोपी को आज दिनांक 31/08/2020 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Post your comments