सुनील वर्मा
शाजापुर ३१ अगस्त ;अभी तक; जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण
1- राहुल पिता छोटेलाल मीना उम्र 25 वर्ष निवासी शुजालपुर मंडी हाल मुकान टपरा मोहल्ला कालापीपल मंडी
2- मनोज पिता शिवनाराण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास आवास कालोनी कालापीपल मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी शंकर दिनांक 27/08/2020 को अपनी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 37एम7125 हिरो डिलक्स से शुजालपुर आया था। शुजालपुर से जाते समय करीब 12 बजे कालापीपल में सीहोर चौराहे पर शेरावाली होटल पर चाय पीने के लिए रूक गया था। गाडी होटल के सामने खडी की थी, चाय पीने के बाद अंदर से बाहर आया तो उसकी मोटरसायकल नही थी। उसने मोटरसायकल की तलाश आसपास की लेकिन कोई पता नही चला। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना कालापीपल पर की थी। आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपीगण को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया । न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
Post your comments