छात्र नेता रवि परमार की गिरफ्तारी को लेकर की एन एस यु आई ने निकाला केंडिल मार्च

10:16 pm or February 1, 2023
निज संवाददाता
भोपाल एक फरवरी ;अभी तक;  रवि परमार की गिरफ्तारी को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष छात्रों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने कैंडल मार्च निकाला इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश समन्वयक अक्षत तोमर ने बताया जल्द से जल्द  रवि परमार जी को रेहा नहीं किया गया तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी
लकी चौबे ने बताया कि छात्रों की आवाज उठा रहे एनएसआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक  पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना बहुत ही निंदनीय है मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा 3 साल से परीक्षा नहीं कराई जा रही हैं और इसको लेकर अगर छात्र द्वारा आवाज उठाई जा रही है तो उनको जेल में डाला जा रहा है सरकार की यह तानाशाही नहीं चलेगी जल्द से जल्द रवि परमार को छोड़ना होगा
 इस अबसर पर राजवीर सिंह, अरुण सिंह, ईश्वर चौहान, रवि पटेल, जीतू विश्वकर्मा, वंस कनोजिया, जीशान खान, आदि एन एस यु आई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।