छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १५ अक्टूबर ;अभी तक; छिंदवाड़ा जिले के वासियो के लिए आज 15 अक्टूबर एक याद बनकर आई है नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज परिवर्तन और इल्केट्रिकफिकेशन का कार्य कई वर्षो से चला आ रहा था जिसमे छिंदवाड़ा से नागपुर ट्रैन का सफर बंद हो गया था वही भविष्य मैं इस ट्रैन के ट्रायल होने के बाद जिलेवासियों को जल्द ही अब छिंदवाड़ा से नागपुर जाने के लिए ट्रैन मैं सफर करने का मौका मिल सकेगा अभी वर्तमान समय मैं लोग अपने निजी वाहनों या फिर बस टैक्सियों से आवागमन नागपुर का कर रहे है
स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया की रेलवे से अनुमति मिलने के बाद ट्रायल के लिए आज नागपुर स्टेशन से यूरिया भरकर 42 डिब्बों की मालगाड़ी छिंदवाड़ा पहुंची है आगामी समय मैं अब छिंदवाड़ा से नागपुर ट्रेनों का संचालन लगातार जारी रहेगा
ज्ञात हो की जिले मैं यूरिया के लिए आँध्रप्रदेश से पहले गाडी नागपुर होते हुए आमला जाती थी फिर वह से होते हुए छिंदवाड़ा यूरिया लेकर आती थी लेकिन अब मालगाड़ी नागपुर से सीधे छिंदवाड़ा आ सकती है
Post your comments