आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 मार्च :;अभी तक; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के विदेश में कथित रूप से प्रजातंत्र के खतरे में होने के बयानों को लेकर कहा है कि छुट भइये नेता कुछ भी कहते रहते हैं।




उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तरीय नेता है और उनके नेतृत्व और शिवराज सिंह चौहान के अनुभव से मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। उनके चुनाव लड़ने के प्रश्न पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी। इस दौरान बडवाह विधायक सचिन बिरला और बडवाह नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे।