छुट भइये नेता कुछ भी बोलते रहते हैं : कैलाश विजयवर्गीय

10:59 pm or March 14, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 मार्च :;अभी तक; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के विदेश में कथित रूप से प्रजातंत्र के खतरे में होने के बयानों को लेकर कहा है कि छुट भइये नेता कुछ भी कहते रहते हैं।
आज खरगोन जिले के बड़वाह में करीब 4 करोड के विकास कार्य के भूमि पूजन और लोकार्पण की सौगात देने एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए थे। इस दौरान श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में श्री राहुल गांधी के हाल के ही विदेश दौरे के दौरान भारत में प्रजातंत्र खतरे में होने तथा अन्य बयानों को लेकर कहा कि राजनीति में प्रजातंत्र में कहां विरोध होना चाहिए उसकी समझ होना चाहिए दुर्भाग्य है कि विपक्ष के पास समझ नहीं है कि कहां विरोध करें वह सड़कों पर विरोध कर सकते हैं संसद में कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यदि  प्रजातंत्र खतरे में था तो क्या वे बोल सकते थे? श्री विजयवर्गीय ने पूछा कि क्या किसी की आवाज दबाई गई क्या? उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि छुट भइये नेता कुछ भी बोलते रहते हैं।
शिवजी वर्गी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि सताया विपक्ष के नेता ने विदेश में जाकर देश की बुराई की हो। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपेई को संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रतिनिधित्व करने भेजा था । श्री वाजपेई ने वहां पर भारत सरकार के कार्यों तथा जम्मू कश्मीर का उल्लेख किया था।
सुविचार गोरकी ने बताया कि जब श्री वाजपेई बाहर आए तो पत्रकारों ने कहा कि देश में वे सरकार का विरोध करते हैं लेकिन यहां तारीफ की गई है। इस पर श्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा कि देश में वे पार्टी का झंडा उठाए रहते हैं लेकिन विदेश में वह भारत का झंडा उठाए हैं इसलिए भारत की प्रशंसा ही करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तरीय नेता है और उनके नेतृत्व और शिवराज सिंह चौहान के अनुभव से मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। उनके चुनाव लड़ने के प्रश्न पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी। इस दौरान बडवाह विधायक सचिन बिरला और बडवाह नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे।