महावीर अग्रवाल
मंदसौर / गुना २४ सितम्बर ;अभी तक; जेएमएफसी न्यायालय गुना ने छेड़छाड़ करने तथा धमकी देने वाले आरोपी बलवीर सिंह पुत्र मरदु सिंह अहिरवार निवासी घटोईया मंदिर के पास नानाखेड़ी को थाना कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर भेजा जेल।
सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती ममता दीक्षित ने बताया कि दिनांक 02/09/20 को रात्रि करीब 10:00 बजे फरियादिया घर का काम कर रही थी तभी बलवीर घर के अंदर घुस आया और फरियादिया के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी। फरियादिया के चिल्लाने पर उसकी सास ने उसे बचाया और बलवीर बोला कि अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। उक्त रिपोर्ट थाना कैंट में धारा 354, 323, 506, 456आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियोजन की ओर से तर्क दिया गया है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में बढ़ रही है और ऐसे अपराध के दोषी व्यक्ति को जमानत पर छोड़ना न्याय के विपरीत है अभियोजन द्वारा दिए गए तर्कों से सहमत हेतु हुए माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Post your comments