आनंद ताम्रकार
बालाघाट १४ फरवरी ;अभी तक; आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सर्च इन्फोटेक बालाघाट के तत्वाधान में, जनपद पंचायत बालाघाट में 13 एवं 14 फरवरी 2023 को दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो दिन में 138 नगरपालिका एवं जनपद बालाघाट के दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
शिविर के आयुष्मान प्रभारी राकेश वर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न स्थानों से आये दिव्यांगों एवं उनके परिवारजनों ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी विस्तार से प्राप्त की। उनके परिवारों को हेल्प लाईन नंबर, वेवसाईट आदि जानकारी देकर आसपास के लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने नगरपालिका बालाघाट एवं जनपद पंचायत बालाघाट का सहयोग रहा।