दीपक शर्मा
पन्ना २ फरवरी ;अभी तक; गुनौर विधानसभा क्षेत्र के जनसंख्या बहुल्य ग्राम पगरा तथा कमताना मे लघु स्वास्थ केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रसान्त चतुर्वेदी तथा सेवा निव्त्त आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम पी पान्डेय ने अमानगंज प्रवास पर आये जिले के प्रभारी मंत्री तथा आयुष विभाग के मंत्री रामकिशोर कांवरे को ज्ञापन सौपकर आगामी बजट सत्र मे उक्त लघु स्वास्थ केन्द्र खोले जाने की मांग की गई है। इस संबध मे डॉक्टर पान्डेय ने कहा कि यदि उक्त दोनो ग्रामो मे लघु स्वास्थ केन्द्र खोल दिये जायेगें तो आस पास के सैकडो ग्रामो के लोगो को स्वास्थ सुविधाए मिलने लगेगी।