सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर १० मार्च ;अभी तक; जमीन अपने नाम नहीं करने से आक्रोषित व्यक्ति ने सास-ससुर की बत्ते से मार-मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी युवक अपनी सुसराल में घर जमाई बनकर रहता था। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी दामाद को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
बिछिया थाना प्रभारी खेमसिंह पेद्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम औरई निवासी भानसाय सरोते की बेटी से मंगल सिंह उर्फ भगल सिंह मरावी का विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही वह सुसराल में घर जमाई बनकर रहने लगा था। पुस्तैनी जमीन उसके नाम करने के लिए वह अक्सर सास-ससुर से कहता था। सास-ससुर उनके नाम पर जमीन नहीं करना चाहते थे।
जमीन अपने नाम करवाने की बात को लेकर 7-8 मार्च को उसने सास-ससुर से गाली-गलौज की थी। विरोध करने पर युवक ने दोनों को लकडी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को कंटगी के जंगल से गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।